JeevanMag.com

About Us

कथा‍-कहानी

यह भी जानो!

अनमोल वचन

Saturday 21 February 2015

Diary of an inquisitive teen- Cricket and Baseball

Cricket and Baseball

January 16, 2015
Mesa, Arizona (USA)

It has been 5 months since I came to the States and now I feel that I’ll never be back home again, because part of my heart will always be here roaming around in the land of the 5 C’s and the grand hole. Oh, I haven’t visited the Grand Canyon yet. Anyways, it’s on my calendar. I have much on my plate of life to taste giving me a life lesson very often. It comes with the necessity of managing the limited amount of time which is yet another skill needed to succeed.
So, the spring semester in school has started with the chilly mornings and the Mondays everyone hates. I went hiking to the Superstition Mountains when it was snowing over there and it was incredible to touch real snow in my life for the first time probably. Cactus and Snow alongside seem to be a paradox for people; but everything is possible in Arizona.
Snow and Cactus! It's Arizona, baby!
I just started volunteering at the i.d.e.a. museum and it’s really fun to engage with the kids and learn from them. The “oh-so-happy” moment for me recently was the news of my selection to the Civic Education Workshop at Capitol Hill in Washington D.C. from 22 to 28 this month. This opportunity will provide me with a more profound understanding of the American system of governance and civic participation.

Arizona is beautiful

The most amazing thing I am dying to tell you is that we had Lochy from Australia staying with us for two weeks. He was here on an educational travel exchange between Mountain View and his school back home. It was an indelible experience; for our house had become an international conference with delegates from India, Australia and of course, the United States. Lochy went to school with me for a day and everyone there was blown away with the fact that a foreign exchange student was hosting one another one. I had a hard time understanding his accent and quite often, I misunderstood his "A" for "I". Now, let me tell you a fact most Americans don't recognize- Everyone in the world has an accent for some person from another part of the globe. 
 
Mountain View High School, Mesa Basketball game People in picture: From Right Patrick White, Me, Toro Mascot, Lochy, Brandon

Being "Australian" and "Indian", we shared a common interest in cricket. Cricket is Australia's national sport. It's India's national pastime just like baseball is of United States. To give you an idea of our love for cricket, it is often referred to as the religion of the Indian subcontinent.  Cricket World Cup, which takes place every four years, is the third most watched TV event after Olympics and FIFA world cup. The 2015 world cup would kickstart soon in the Australian continent. The Indian Cricket Team is defending their champion title this year. Lochy brought me a related souvenir, the official T-shirt of the event.
ICC Cricket World Cup official T-shirt in USA!
If you are not at all familiar with Cricket which might be the case, it's a bat-and-ball game like baseball to give you an idea. If you are someone from India reading this, you might not be knowing about baseball. Both have their own unique styles of playing and they share similarities as well quite contrasting differences. Unlike the cute shape of a baseball field which is like a pie ready to be served, cricket grounds are elliptical. The bats in cricket are flat not rounded. I'd encourage you to Google it rather than reading my idiotic amateurish explanation....ha-ha. Bye for now & see you soon right here on our own JeevanMag.com

Image 1 Credit: Cricket Vs Baseball (ESPN)

Read the first installment of DIARY OF AN INQUISITIVE TEEN here;  http://www.jeevanmag.com/2014/10/diary-of-inquisitive-teen-delhi-to-dc.html

Read the second installment of DIARY OF AN INQUISITIVE TEEN here; http://www.jeevanmag.com/2014/11/diary-of-inquisitive-teen-life-in-america.html
 
Don't forget to drop me a mail at akashmanofsky@gmail.com; for I am always more than willing to answer your questions and listen to your suggestions.

(Akash Kumar is the Editor-in-chief of JeevanMag.com 
A Senior grader at Mountain View High School in Mesa, Arizona (USA), he is India's youth ambassador to US on a Department of State program. He hails from Motihari, Bihar, India.)

Monday 16 February 2015

Does God exist?

This statement has evoked provoking thoughts in my mind. First was how did humans actually thought of knowing if gods existed. Apes and early human beings didn't have the ability to think of gods existence for they were too busy learning the skills of surviving. And as per our religious texts, be it the Ramayana, Koran or Bible, the assumption of god descending to earth came about in mid-civilization, so what happened before that? What I am more concerned is that how did people actually came to the conclusion that there was a creator of all of them and that they should pray to it (I say it, for God doesn't have a masculine or feminine form)? 

If we belief Science, then it states that we humans, evolved from the Apes. If that's so, then today we have both - humans, and the apes but what about the in-betweens? The evolving human from ape form? Without hurting anyone's feeling, as my own personal belief is that early civilization in order to control most of the evolving human beings, fabricated most of the stories in which good reined over evil, and slowly that fable or myth became part of our culture. 

Though some may be true, for evidence has been shown for the existence of the original pages of the testament, or the underwater city of Dwarika (Lord Krishna's abode) in Indian waters, others I'm not too sure about. Some pages of the past may forever remain a secret but whatever is present gives each person a right to think what he/she may think is correct.

Being Judgmental is a human quality.
 
Ashneel J Prasad is  the Oceania (New Zealand/ Fiji) correspondent of JeevanMag.com A Fijian of Indian descent, Ashneel is currently a student of B.A communications at Massey University, Auckland, New Zealand.
 

Wednesday 11 February 2015

गाँव: तब और अब


           एक 
तब गाँव हमारा ऐसा था

तब गाँव हमारा ऐसा था
इंसान जहाँ पर रहते थे

सब शत्रु थे एक-दूजे के
पर एक दूजे पर मरते थे

आदर था तब पंचों का
उपयोग नहीं तमंचों का

पंचायत के निर्णय का तब
मान बड़ा वो रखते थे

पर कई बार मनोरंजन खातिर
केस-मुकदमे लड़ते थे

एक नदी किनारे बहती थी
तहजीब यहाँ वह बसती थी

सब लड़के थे अपने घर के
पर बेटी पंच की होती थी

गईया को मईया कहते थे
बरगद को बाबा कहते थे

तब चाँद हमारा मामा था
और नदी हमारी माई थी

कुछ बेटों जैसे भाई थे
कुछ अम्मा सी भौजाई थीं

पुआल में घुस कर सोते थे
तब मिलती नहीं रजाई थी

एक-दूजे को वो हंसते थे
आपस में तंज वो कसते थे

पूरा गाँव रो पड़ता था
जब दुलहिन् बेटी रोती थी

तब प्यार में गाली देते थे
देवर भौजी के चहेते थे

नारी नर की परछाई थी
पर ननद बड़ी हरजाई थी

पोतों के कंधों पर जाऊं
हर दादी की अभिलाषा थी

सब पोते बड़े किसान बनें
यह दादाजी की आशा थी




दो
अब गाँव हमारा ऐसा है
अब गाँव हमारा ऐसा है
हर एक हाथ में पैसा है

ना कोई किसी का बैरी है
सब जैसे को तैसा है

काका-काकी चले गए
अब अंकल-आंटी आई है

वाईफ घर में घुस बैठी है
जब से गयी लुगाई है

अब चाँद हमारा मून हुआ
गईया बन गयी काऊ है

इन्सान की कीमत चली गयी है
जमीन बड़ी बिकाऊ है

अब जाते नहीं चौपालों में
गाँव के इन जंजालों में

लोग शहर को चले गए हैं
घर बसता है तालों में

शहरीकरण की परछाई है
सब चली गयी तरुणाई है

ढ़ोल-मंजीरे उठ गए कब के
डीजे की पुरवाई है

ना मिलते ना बतियाते हैं
ऐसी अब रुखाई है

दुबक पड़े इन्सान हैं घर में
जब से छतरी आई है

कुछ अनजाने से बच्चे हैं
स्कुल बसों में जाते हैं

कौन लगेगा चाचा-ताऊ
सामान्यज्ञान में कच्चे हैं

बदल गया अब गाँव ओ भईया
आई विकास की क्रांति है

शहरी दुलहा जब घुस आया
ससुराल चली अब 'शांति' है


अंकित कुंदन दुबे छात्र, स्वतंत्र टिप्पणीकार तथा जीवन मैग के टीम मेंबर हैं। आप पूर्वी चंपारण, बिहार से आते हैं और फेसबुक पर "आपन टिकुलिया" नामक ऑनलाइन ग्रामीण समुदाय के संचालक हैं। वर्तमान में पढाई के सिलसिले में नयी दिल्ली में प्रवास है।

Tuesday 10 February 2015

दिल्ली में "आप" की जीत के निहितार्थ

हालिया दिल्ली चुनावों में आम आदमी पार्टी की जीत भारतीय लोकतंत्र के जीवंतता का सूचक है। अरविन्द केजरीवाल ने एक बार फिर उन सारे राजनीतिक पंडितों को धता बता दिया जो कि लोकसभा चुनावों के बाद "आप" के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह खड़े कर रहे थे। ये जीत एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है और देखना दिलचस्प रहेगा कि इस अवसर का "आप" किस प्रकार उपयोग करती है। देश के दिल दिल्ली में "आप" की सरकार कुछ हद तक केंद्र में एक विपक्ष की कमी को पूरा करने का कार्य करेगी। आशा है कि ये नतीजे सत्ता के आकंठ में डूबी भाजपा को भी जगाने में सफल होंगे। भाजपा को ये समझ आ जाना चाहिए कि अब "हनीमून" का समय समाप्त हो चला है और ज़रूरी ये है कि राज्यों के चुनावों में मतदाताओं को "मोदी" मन्त्र तथा नकारात्मक प्रचार के बदले ठोस स्थानीय मुद्दे तथा स्थानीय चेहरे पेश किये जाएँ। इन चुनावों ने यह साबित कर दिया है कि मोदी की "भाजपा" अजेय नहीं है पर ऐसा कहना भी ठीक नहीं होगा कि ये नतीजे केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली के प्रति आम जनता रोष को प्रदर्शित करते हैं। दिल्ली की जनता के एक बड़े तबके में काफ़ी पहले से ही "केजरीवाल फॉर सीएम, मोदी फॉर पीएम" के स्वर बुलंद थे। इसका प्रतिफल पिछले दिल्ली विधानसभा और लोकसभा चुनावों दोनों में ही देखने को मिला। इस बार भी भाजपा को मिले ३२ प्रतिशत वोट यह दिखाते हैं कि दिल्ली में पार्टी ने भले ही एक बड़ा टुकड़ा ज़रूर खो दिया हो पर पूरी ज़मीन नहीं खोई है। आगामी बिहार चुनावों में भाजपा को चाहिए कि एक साफ़ प्रतिबद्ध चेहरा (जो स्थानीय नेतृत्व में दूर-दूर तक नज़र नहीं आता) सामने रख ज़मीनी सच्चाई के बल पर चुनाव लड़े। अगर आम आदमी पार्टी बिहार के चुनावों में कदम रखती है (हालाँकि आसार नज़र नहीं आते) तो इसके लिए लोकसभा चुनावों से सबक ले ये ध्यान रखना होगा कि दिल्ली और बिहार के सामजिक समीकरणों में ज़मीन-आसमान का फर्क है। 
                                                                               - आकाश कुमार
                                                                                   प्रमुख संपादक

दिल्ली के चुनावी युद्ध में आज आम आदमी पार्टी ने ये साबित कर दिया है कि देश में चुनाव जीतने, सरकार बनाने और बहुमत लाने के लिए जाति-धर्म के अलावा और भी मुद्दे हैं जिनके दम पर मज़बूत सरकार स्थापित की जा सकती है। ये जीत आम आदमी की जीत है। भारतीय  इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा के हमने एक ऐसा चुनाव देखा,जो डंके की चोट पर आम आदमी के आधारभूत मुद्दों पर लड़ा गया, और आज बहुमत से भी बहुत अधिक सीटों से जीता गया।  ये चुनाव उन पार्टियों के लिए एक सन्देश देता है जो कहीं ना कहीं वोट बैंक बढ़ाने के लिए बीच में उन मुद्दों को ले आते हैं जिससे आम आदमी का भला और विकास नहीं हो सकता, जो ना विकास के रास्ते की तरफ से आते हैं और ना ही उस ओर जाते हैं। आज का आम आदमी अपने जीवन में आराम औ' सुकून चाहता है। उसे ज़रुरत है ऐसे मज़बूत तंत्र की जो उसकी आधारभूत ज़रूरतों पानी, बिजली, स्वछता, स्वास्थय, परिवहन सुविधाएं, सुरक्षा आदि की पूर्ति कर सके।

आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली में बहुत बड़ी संख्या में ऐसी आबादी है जिसकी आधारभूत ज़रूरतें खस्ताहाल हैं। लोग अनधिकृत कॉलोनी और झुग्गी झोपड़ियों में रहने को मजबूर हैं। छोटे तबके के गरीब लोग, फैक्ट्रियों में मज़दूरी करने वाले, सड़कों पर रिक्शा तथा ऑटो, छोटी-मोटी दुकान चलाकर किसी तरह अपनी ज़िंदगी गुजार रहे बाहर से आये हुए लोगों की ज़िन्दगी के तमाम सपने आज भी अधूरे हैं। आधारभूत ज़रूरतों का ख़र्च बढ़  गया है, लेकिन हालात वैसे के वैसे ही हैं। आज दिल्ली की कुल आबादी का 40 % हिस्सा प्रवासी लोगों का है, जिनमे से अधिकतर लोग  गरीबी, बेरोज़गारी, तंगहाली से परेशान होकर देश के दिल दिल्ली में अपने दिल में बसी बहुत सी आशाओं के साथ आते हैं। दिल्ली एक ऐसा राज्य है जहाँ आज देश के हर हिस्से का आम आदमी बसा हुआ है और यहाँ की चुनावी जीत से देश के हर हिस्से में बहुत प्रभावी सन्देश पहुंचेगा , आम आदमी पार्टी  दो राष्ट्रीय पार्टी "बीजेपी" और "कांग्रेस" को ज़ोरदार टक्कर देने  के बाद यह देश के दूसरे राज्यों में होने वाले चुनावों में बहुत प्रभावी ढंग से खुद को पेश कर सकती है।

कांग्रेस डूबती हुई नौका है जिसमे अब कोई भी नही बैठना चाहता, उसके अपने सवार ही उसे छोड़ कर भाग रहे हैं। यह कांग्रेस के लिए बड़ी चिंता का विषय है और अब कांग्रेस को वोट बैंक नहीं बल्कि अपने अस्तित्व को बचाने के लिए लड़ना होगा। यह बीजेपी के लिए भी बहुत बड़ा झटका इसलिए है क्योंकि इस बार चुनाव में ना मोदी मंत्र चला ना मोदी तंत्र, ज़ाहिर है कि लोकसभा चुनाव में ज़बरदस्त जीत हासिल करने वाली बीजेपी के दांत खट्टे पड़ चुके हैं, और इस हार से बीजेपी के आत्मविश्वास को बहुत गहरी चोट पहुंची है। एक सबसे ख़ास बात यह देखने को मिली कि प्रधानमन्त्री मोदी ऐसे पहले व्यक्ति हैं जिन्होनें दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री केजरीवाल को उनकी जीत पर सबसे पहले बंधाई दी।  इसे मोदी जी का बड़प्पन समझा जाए या फिर यूँ समझें के वो खिसिया से गए हैं।  चुनाव प्रचार के दरम्यान "आप"  प्रतिद्वंद्वी प्रधानमन्त्री मोदी द्वारा दी गई इस बंधाई से साबित है वह देश का विकास चाहते हैं चाहे सत्ता में कोई भी सरकार हो और "पांच साल केजरीवाल" मंत्र से लोगों को बहुत उम्मीदें हैं और लोगों द्वारा इसके जाप ने अपना असर दिखा ही दिया है अब तो दिल्ली के लोग बदलाव देखना चाहते हैं । केजरीवाल अब उन क्षेत्रीय पार्टियों के लिए खतरे की घंटी है , जिन्होंने आम आदमी को अब तक  बेवक़ूफ़ समझ रखा है।

आज दिल्ली के चुनावी नतीजे देख कर दुनिया हैरान है और इन परिस्तिथियों में मुझे अपनी ग़ज़ल का एक शेर याद आता है...

उम्मीद क्या थी क्या से क्या अंजाम हो गया
दिल आज फिर ये इश्क़ में नाकाम हो गया

लोगों में उत्साह है, नई उम्मीदों के साथ अब लोगों को देश के दिल दिल्ली में नए जज़्बातों के साथ सुनहरा भविष्य नज़र आ रहा है। आज दिल्ली की जनता ने साबित कर दिया है कि लोकतंत्र में कोई अजेय नहीं होता, ज़्यादा घमंड और अति आत्मविश्वास , पार्टी हो या व्यक्ति सबको ही ले डूबता है। मैं मानता हूँ कि दो करोड़ की आबादी वाले इस शहर दिल्ली में लोगों के पास समय का अभाव है। फिर भी जनता ने अपने समय और वोट का भरपूर प्रयोग किया है। देश की राजधानी दिल्ली को आज छोटा भारत कहा जाता है और इस छोटे भारत से बड़े भारत को अब बड़ी उम्मीदें हो चली हैं।


अबूज़ैद अंसारी जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नयी दिल्ली में बारहवीं कक्षा के छात्र हैं. आप जीवन मैग के सह-संपादक हैं और नवाबों के शहर लखनऊ से ताल्लुक़ रखते हैं.
 (चित्र: श्री अनिल भार्गव, सलाहकार- जीवन मैग)

Monday 2 February 2015

श्रद्धांजलि: आरके लक्ष्मण

भारत के आधुनिक कार्टून जगत की महानतम शख्शियत श्री आरके लक्ष्मण का २६ जनवरी, २०१५ को निधन हो गया। पूरी जीवन मैग टीम की ओर से भारतीय चित्र-व्यंग्य के इन अद्वितीय स्तम्भ को श्रद्धांजलि। पेश है हमारे कार्टूनिस्ट अनिल भार्गव का बनाया आरके लक्ष्मण जी का एक स्केच-

साथ ही पढ़िए के लक्ष्मण के कार्टून के विषयों से मेल कहती एक कविता उनके बहुत ही खास कॉमन मैन कार्टून के साथ-

खिलाड़ी बैठे संसद में हैं,
सटोरी आधे मैदान में।
लूटने की होड़ लगी है,
अपने भारतवर्ष महान में।

मन्नू को सन्नो की चिंता,
सन्नो को स्वीस अकाउंट की।
सिपाही कर रहे चोरों की रक्षा।
अपने भारतवर्ष महान में।


सन्नी कुमार
दिल्ली

A series of skype group conversations beetween students from India & Pakistan

A series of skype group conversations beetween students from India & Pakistan
Proudly sponsored by JeevanMag.com
 
Copyright © 2016 Jeevan Mag
Editor-in-chief Akash Kumar Executive Editor Nandlal Mishra Associate Editor AbuZaid Ansari Publisher Blue Thunder Student AssociationShared by WpCoderX
Blogger Widgets