( चित्र- चैतन्य शर्मा) (6 वर्ष)
रेलगाड़ी की छुकछुक,
बच्चा देखे टुकटुक।
जाने किधर को आई,
कितनों को है अपने संग लाई।
पूरब को या पश्चिम को,
उत्तर को या दक्षिण को।
मालगाड़ी में भरा लबालब माल है,
सवारी गाड़ी में लोगों की भरमार है।
न जाने इनमें से कौन,
हो जाए आर्यभट्ट या न्यूटन।
कक्षा 6
केन्द्रीय विद्यालय, मोतिहारी
जीवन मैग जनवरी 2014 अंक से उद्धृत- मूल अंक यहाँ से डाउनलोड करें - https://ia600505.us.archive.org/7/items/JeevanMag4/Jeevan%20Mag%204.pdf
जीवन मैग जनवरी 2014 अंक से उद्धृत- मूल अंक यहाँ से डाउनलोड करें - https://ia600505.us.archive.org/7/items/JeevanMag4/Jeevan%20Mag%204.pdf



achchi kavita hai!
ReplyDeletebehtarin prayas
ReplyDeleteshaandaar
ReplyDelete