Rajgeer
मित्रों,
बिहार के राजगृह (राजगीर) में एक चर्चित जगह हैं ,"स्वर्ण भंडार "
यह देखने में एक गुफा-नुमा जगह का दरवाजा प्रतीत होता हैं , इस दरवाजे पर
किसी प्राचीन लिपि में कुछ खुदा हुआ हैं , ऐसी मान्यता हैं कि इस लिपि को
पढने पर ही इस गुफा का दरवाज़ा खुल पायेगा, ऐसी किंवदंती हैं कि इस गुफा के
अन्दर असंख्य बहुमूल्य स्वर्णाभूषण आदि हैं, अंग्रेजों ने अपने शासन काल के
दौरान पहले तो तोप आदि से इस दरवाज़े को
उड़ाने की काफी कोशिश की , परन्तु असफल रहें, थक-हार कर उन-लोगो ने इसके
बाहर लिखी लिपि को भी पढने की नाकामयाब कोशिश की ! बिहार सरकार भी कई बार
इसे खुलवाने की कोशिश कर चुकी हैं , परन्तु इस गुफा के ठीक पिछे सल्फर का
पहाड़ हैं, जिसके कारण विस्फोट आदि के खतरे को देखते हुए कुछ विशेष कोशिश
नहीं हो पा रही हैं !
"ये हैं हमारा अतुलनीय भारत "
टीम जीवन मैग
Rajgeer |
बिहार के राजगृह (राजगीर) में एक चर्चित जगह हैं ,"स्वर्ण भंडार " यह देखने में एक गुफा-नुमा जगह का दरवाजा प्रतीत होता हैं , इस दरवाजे पर किसी प्राचीन लिपि में कुछ खुदा हुआ हैं , ऐसी मान्यता हैं कि इस लिपि को पढने पर ही इस गुफा का दरवाज़ा खुल पायेगा, ऐसी किंवदंती हैं कि इस गुफा के अन्दर असंख्य बहुमूल्य स्वर्णाभूषण आदि हैं, अंग्रेजों ने अपने शासन काल के दौरान पहले तो तोप आदि से इस दरवाज़े को उड़ाने की काफी कोशिश की , परन्तु असफल रहें, थक-हार कर उन-लोगो ने इसके बाहर लिखी लिपि को भी पढने की नाकामयाब कोशिश की ! बिहार सरकार भी कई बार इसे खुलवाने की कोशिश कर चुकी हैं , परन्तु इस गुफा के ठीक पिछे सल्फर का पहाड़ हैं, जिसके कारण विस्फोट आदि के खतरे को देखते हुए कुछ विशेष कोशिश नहीं हो पा रही हैं !
"ये हैं हमारा अतुलनीय भारत "
टीम जीवन मैग
Post a Comment
Please Share your views about JeevanMag.com