skip to main
|
skip to sidebar
रणथम्भौर
 |
| ranthambhore |
मित्रों,
राजस्थान में एक जगह हैं "रण थम्भौर " , जहाँ पर भगवान् गणेश की एक
बेहद चर्चित मंदिर हैं ! इस मंदिर की खासियत यह हैं कि इस मंदिर के
प्रवेश-द्वार पर दो ताम्बे के बड़े कलश -नुमा बर्तन रखें हुए हैं, ऐसी
मान्यता हैं कि दुनिया के सर्वाधिक संपन्न व्यक्ति भी इस कलश -नुमा बर्तन
को किसी भी अनाज से पूरी तरीके से नहीं भर सकते ! अमेरिका के पूर्व
राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने भी कुछ वर्ष पूर्व राष्ट्रपति
रहते हुए भारत की यात्रा की थी, अपनी भारत यात्रा के क्रम में वे स्वयं इस
बर्तन को कई ट्रक अनाज से भी नहीं भरवा पाए थे ! किंवदंती हैं कि यदि किसी
के घर में कोई उत्सव हो, और वो यदि इस बर्तन में से पांच मुठ्ठी अनाज व
मंदिर के आस -पास पड़े पांच छोटे पत्थर को ले जा कर अपने घर के भोजन भंडार
में उत्सव समाप्त होने तक रख दे , तो उसके उत्सव में कितने भी अतिथि आ जाए ,
भोजन की कमी नहीं हो पाएगी ! हैं न हमारा भारत अतुलनीय !!
टीम जीवन मैग
Blogger Widgets
Post a Comment
Please Share your views about JeevanMag.com