भारत के आधुनिक कार्टून जगत की महानतम शख्शियत श्री आरके
लक्ष्मण का २६ जनवरी, २०१५ को निधन हो गया। पूरी जीवन मैग टीम की ओर से
भारतीय चित्र-व्यंग्य के इन अद्वितीय स्तम्भ को श्रद्धांजलि। पेश है हमारे
कार्टूनिस्ट अनिल भार्गव का बनाया आरके लक्ष्मण जी का एक स्केच-
साथ ही पढ़िए के लक्ष्मण के कार्टून के विषयों से मेल कहती एक कविता उनके बहुत ही खास कॉमन मैन कार्टून के साथ-
खिलाड़ी बैठे संसद में हैं,
सटोरी आधे मैदान में।
लूटने की होड़ लगी है,
अपने भारतवर्ष महान में।
मन्नू को सन्नो की चिंता,
सन्नो को स्वीस अकाउंट की।
सिपाही कर रहे चोरों की रक्षा।
अपने भारतवर्ष महान में।
सन्नी कुमार
दिल्ली
साथ ही पढ़िए के लक्ष्मण के कार्टून के विषयों से मेल कहती एक कविता उनके बहुत ही खास कॉमन मैन कार्टून के साथ-
खिलाड़ी बैठे संसद में हैं,
सटोरी आधे मैदान में।
लूटने की होड़ लगी है,
अपने भारतवर्ष महान में।
मन्नू को सन्नो की चिंता,
सन्नो को स्वीस अकाउंट की।
सिपाही कर रहे चोरों की रक्षा।
अपने भारतवर्ष महान में।
सन्नी कुमार
दिल्ली
विनम्र श्रद्धांजलि।
ReplyDelete