JeevanMag.com

About Us

कथा‍-कहानी

यह भी जानो!

अनमोल वचन

Sunday, 25 August 2013

हे भागीरथी बोलो तो- नंदलाल मिश्रा




हे भागीरथी बोलो तो !
क्योँ हो मौन शांत कुछ तो उत्तर दो ?
हे भागीरथी बोलो तो !

करने तुम जिनका उद्धार
आई छोड़ स्वर्ग द्वार
वे कर रहे नित - नित
तेरा दूषण - प्रतिकार
क्यों  लौट न जाती छोड़
धरा स्वर्ग को ?
हे भागीरथी बोलो तो !
कर तनिक कलयुग ध्यान
रहा न मातृ पितृ सेवा ज्ञान
आशा तेरी बेकार निराधार है
पुत्र तेरे दुखों से अनजान
क्या 'माता हो न कुमाता' के
मृदुल वैभव की रखवाली हो?
हे भागीरथी बोलो तो !

या तोड़ दो बांध सारे
 डुबो दो भूतल किनारे
 या भर दो मानव-उर में
 प्रेम बीज प्यारे प्यारे
क्या हुई तुम भी
वृद्ध-क्षीण-अशुच हो ?
हे भागीरथी बोलो तो !
क्योँ हो मौन शांत
कुछ तो उत्तर दो ?
हे भागीरथी बोलो तो !



नंदलाल मिश्रा
प्रबंध संपादक- जीवन मैग 
छात्र, बी.टेक मानविकी (प्रथम वर्ष)
दिल्ली विश्वविद्यालय  

-------नन्दलाल से फेसबुक पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें-------
Heartiest Congratulations to Mr. Nandlal Sumit, Executive editor (Jeevan Mag) for topping the entrance exam of B.tech in Humanities...God bless you with success
From- All Jeevan Mag Lovers 
Here is the result...Click!!!
जीवन मैग जनवरी 2014 अंक से उद्धृत- मूल अंक यहाँ से डाउनलोड करें - https://ia600505.us.archive.org/7/items/JeevanMag4/Jeevan%20Mag%204.pdf

थोड़े से नमकीन शब्द- संजय शेफर्ड

मेरे थोड़े से नमकीन शब्द
रखकर देखना
तुम अपनी कड़वी जुबान पर
जीवन जब मीठेपन से भर जाए
तुम्हें जरुरत पड़ेगी
मेरे आवश्यकता से थोड़े ज्यादा
तीखे, कड़वे, कसैले शब्दों की
सच मानों
चाहे तो चखकर देख लो
यह शब्द उतने नमकीन नहीं
जितने तुम्हारे तलवार की धार है
यह काटते जरुर हैं
लेकिन तुम्हारी तलवार की माफ़िक
लहुलुहान नहीं करते
जिस्म को . . .
और यह शब्दों का कड़वापन क्या ?
लहू से ज्यादा तो . . .
किसी हाल में नहीं हो सकता ?
तुम तो लहू पीकर ही जिन्दा रहे हो
फिर मेरे शब्दों से परहेज क्यों ?
एक बार चखकर देखना
कुछ नहीं तो स्वाद के नयेपन के लिए!
 - संजय शेफर्ड, शोधकर्ता
बी.बी.सी हिन्दी
 





जीवन मैग जनवरी 2014 अंक से उद्धृत- मूल अंक यहाँ से डाउनलोड करें - https://ia600505.us.archive.org/7/items/JeevanMag4/Jeevan%20Mag%204.pdf

A series of skype group conversations beetween students from India & Pakistan

A series of skype group conversations beetween students from India & Pakistan
Proudly sponsored by JeevanMag.com
 
Copyright © 2016 Jeevan Mag
Editor-in-chief Akash Kumar Executive Editor Nandlal Mishra Associate Editor AbuZaid Ansari Publisher Blue Thunder Student AssociationShared by WpCoderX
Blogger Widgets