बेटी की शादी के बाद चाचा जी को पता चल गया था की बेटी के पिता को कितने पापड़ बेलने पड़ते हैं| उन्होंने तय किया की अपने बेटे की शादी में बेटी वाले पक्ष को तनिक भी परेशानी महसूस नहीं होने देंगे| वह शुभ घड़ी भी आ ही गई| लड़का ऊँचे खानदान का था और उसमे भी बैंक की सरकारी नौकरी इसलिए आगंतुकों की लाइन लगी रहती थी| आख़िरकार एक लड़की की तस्वीर पसंद की गई| मेरा बैठक तो माने दूसरों के विवाह तय करने के लिए ही बना था| वहीं एक बार फिर कुर्सियां मंगवाई गई, नया बेडसीट बिछाया गया, शर्बत फिर चाय और बिस्कुट आने के साथ ही माहौल गंभीर हो गया| तपाक से लड़की के पिता के बगल में बैठे दिन में सज्जन दिखने वाले पुरुष ने बिस्कुट खाते हुए कहा “समधी जी तो अब मुद्रा की बात हो जाय’’| चाचा जी ने कहा की मुझे एक रूपया भी दहेज़ नहीं चहिये| अगर आपको फिर भी देना ही है तो, 11 रूपया, एक जनऊ, और एक टुक सुपारी दे दीजिये मै प्रेम से रख लूँगा| सभी लोग अवाक् हो कर चाचा को देखते ही रह गए| पड़ोस के लोगों को डर लग रहा था कि बाराती के लिए भी न कहीं मना कर दे, कितने दिनों से अरमान लगा रखा है| बेटी वालों को लग रहा था कि किसी ने उन्हें क्लोरोमिंट कैंडी खिला दी है| उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा था| लगभग दस मिनट तक सब खामोश बने रहे| एक लड़का आया और खाली गिलास और प्लेट लेकर चला गया| थोड़ा आगे जाते ही उसने प्लेट में बचे सारे बिस्कुट
दो महीने बाद एक फ़ोन कर चाचा ने देरी का कारण जनना चाहा| लड़की के पिता ने कहा जरुर आपके लड़के में कोई खराबी होगी, नहीं तो कौन आजकल 11रूपया और जनऊ, सुपारी में शादी करता है| मैंने अपनी बेटी की शादी कर दी चार लाख रुपये और एक मोटर साईकल दिया है अपने दामाद को| चाचा तो अब बन गए चौधरी| कुछ दिन बाद नए लोग आये तो चाचा ने कहा 6 लाख रूपया और और एक अपाची लूँगा |अबकी बार ख़ुशी–ख़ुशी भैया की शादी हो गई|
अचानक मुझे ख्याल आया की इनोवेशन के लिए अभी हमारा समाज तैयार नहीं हुआ है| ये केवल CLUSTER INNOVATION CENTRE में ही संभव है||
(लेखक दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र एवं चर्चित व्यंग्यकार हैं |)
Post a Comment
Please Share your views about JeevanMag.com