चलो उपवास करें !
मौसम रहा है बदल बीमारियाँ लगी हैं घेरने
चलो उपवास करें
शरीर हो गया मोटा काया है बेडौल
चलो उपवास करें
मन हो गया कमजोर क्षीण हो गया आत्मबल
चलो उपवास करें
मन हो गया अशुद्ध घुसा बहुत सा मेल
चलो उपवास करें
हुए शक्ति से हीन घर कर गए विकार
चलो उपवास करें
साहसिक निर्णय लेने से डरे बने सपर्पित सत्य
चलो उपवास करें
सत्य का मान नहीं कैसे आग्रह हो सत्य का
चलो उपवास करें
किरपा आ रही नहीं बन नहीं रहे काम
चलो उपवास करें
ईश्वर अल्लाह देवी देवता से है प्यार उपासना
चलो उपवास करें
संकुचन हो गया प्रेम का निज सेवा का भान
चलो उपवास करें!
मौसम रहा है बदल बीमारियाँ लगी हैं घेरने
चलो उपवास करें
शरीर हो गया मोटा काया है बेडौल
चलो उपवास करें
मन हो गया कमजोर क्षीण हो गया आत्मबल
चलो उपवास करें
मन हो गया अशुद्ध घुसा बहुत सा मेल
चलो उपवास करें
हुए शक्ति से हीन घर कर गए विकार
चलो उपवास करें
साहसिक निर्णय लेने से डरे बने सपर्पित सत्य
चलो उपवास करें
सत्य का मान नहीं कैसे आग्रह हो सत्य का
चलो उपवास करें
किरपा आ रही नहीं बन नहीं रहे काम
चलो उपवास करें
ईश्वर अल्लाह देवी देवता से है प्यार उपासना
चलो उपवास करें
संकुचन हो गया प्रेम का निज सेवा का भान
चलो उपवास करें!
अशोक सचान बरेली दूरदर्शन के निदेशक तथा एक आई.इ.एस अधिकारी हैं। आपने आई.आई.टी रूड़की से शिक्षा ग्रहण की है तथा साहित्य में गहरी रूचि रखते हैं। |
Post a Comment
Please Share your views about JeevanMag.com