विज्ञान है विज्ञान है हर ओर विज्ञान है
वैज्ञानिक कार्यो से समस्याओं का समाधान है
जाएं यहाँ जाएं वहाँ जाएं चाहे जहाँ, हर मदद विज्ञान है
विज्ञान की ही मदद से मानव पंहुचा चाँद तल पर
वह दिन दूर नहीं जब मानव होगा मंगल पर
विज्ञान ने हमको दिया वायुयान और मोटर
पर मुझे अफ़सोस इसके साथ है प्रदूषण
हमें इन समस्याओं का निकालना समाधान है
विज्ञान है विज्ञान है हर ओर विज्ञान है
दुनिया में अंधविश्वासों की दीवारें तोड़ता विज्ञानं है
हज़ारों मील दूर बैठे व्यक्ति से जोड़ता विज्ञानं है
परग्रही हों या हों हम, सबके पास विज्ञानं है
पर एक दिन विज्ञान मेरा इतना आगे जाएगा
परग्रही क्या चीज़? सब रहस्य खोल कर बतलाएगा
अभी धरती पर क्या हुआ? यह तो बस विज्ञान की शुरुआत है
भविष्य का दूसरा नाम विज्ञान की ही बात है
विज्ञान है विज्ञान है हर ओर विज्ञान है
वैज्ञानिक कार्यो से समस्याओं का समाधान है
जाएं यहाँ जाएं वहाँ जाएं चाहे जहाँ, हर मदद विज्ञान है
विज्ञान की ही मदद से मानव पंहुचा चाँद तल पर
वह दिन दूर नहीं जब मानव होगा मंगल पर
विज्ञान ने हमको दिया वायुयान और मोटर
पर मुझे अफ़सोस इसके साथ है प्रदूषण
हमें इन समस्याओं का निकालना समाधान है
विज्ञान है विज्ञान है हर ओर विज्ञान है
दुनिया में अंधविश्वासों की दीवारें तोड़ता विज्ञानं है
हज़ारों मील दूर बैठे व्यक्ति से जोड़ता विज्ञानं है
परग्रही हों या हों हम, सबके पास विज्ञानं है
पर एक दिन विज्ञान मेरा इतना आगे जाएगा
परग्रही क्या चीज़? सब रहस्य खोल कर बतलाएगा
अभी धरती पर क्या हुआ? यह तो बस विज्ञान की शुरुआत है
भविष्य का दूसरा नाम विज्ञान की ही बात है
विज्ञान है विज्ञान है हर ओर विज्ञान है
अबूज़ैद अंसारी जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नयी दिल्ली में
बारहवीं कक्षा के छात्र हैं. आप जीवन मैग के सह-संपादक हैं और नवाबों के शहर लखनऊ
से ताल्लुक़ रखते हैं. |
Post a Comment
Please Share your views about JeevanMag.com