देश में अब बर्बादी है
ये कैसी आज़ादी है
क्या सपने उनके झूठे थे
जो आज़ादी पर मर मिटे थे
स्वयं हिंसा करते फिरते हैं
फिर कहते गांधीवादी है
देश में अब बर्बादी है
ये कैसी आज़ादी है
अब अश्रुधारा बहती है
पल पल मुझसे कहती है
इस देश को तुमने दिया है क्या?
इस देश का तुमने किया है क्या?
तुम आज़ादी का हक़ क्या जानो
भ्रष्टाचारों, अपराधों से
देश की नाक कटा दी है
देश में अब बर्बादी है
ये कैसी आज़ादी है
आओ फिर वो देश बनाएँ
भ्रष्ठाचार को मिल के मिटाये
आओ शहीदों के सपनों को
मिल मिल कर साकार बनायें
लगे देश में अब आज़ादी है
लगे देश में हाँ आज़ादी है
-हसन चौधरी
ये कैसी आज़ादी है
क्या सपने उनके झूठे थे
जो आज़ादी पर मर मिटे थे
स्वयं हिंसा करते फिरते हैं
फिर कहते गांधीवादी है
देश में अब बर्बादी है
ये कैसी आज़ादी है
अब अश्रुधारा बहती है
पल पल मुझसे कहती है
इस देश को तुमने दिया है क्या?
इस देश का तुमने किया है क्या?
तुम आज़ादी का हक़ क्या जानो
भ्रष्टाचारों, अपराधों से
देश की नाक कटा दी है
देश में अब बर्बादी है
ये कैसी आज़ादी है
आओ फिर वो देश बनाएँ
भ्रष्ठाचार को मिल के मिटाये
आओ शहीदों के सपनों को
मिल मिल कर साकार बनायें
लगे देश में अब आज़ादी है
लगे देश में हाँ आज़ादी है
-हसन चौधरी
हसन चौधरी जामिया मिल्लिया इस्लामिया में बी० ए० हिंदी (ऑ) के छात्र है।
That is a useful article. The way of writing is ideal. those photos are beautiful, The manner of speak me is fantastic. I would really like to thank you for the efforts you have made in writing this newsletter. in case you want essay associated subject matter you can take online custom essay writing service assist through custom essay writing service earlier than the exam.
ReplyDelete