JeevanMag.com

About Us

कथा‍-कहानी

यह भी जानो!

अनमोल वचन

Saturday, 3 May 2014

आकाश की इलेक्शन डायरी


04/03
लोकसभा चुनावों का बिगुल बजा, सियासी गलियारों में बढ़ी सरगर्मी- चुनाव 10 अप्रैल से...सिंहासन खाली करो कि जनता आती है!!! :)

22/03
Senior Journalist MJ Akbar to join BJP... Now, We'll not b able to read an unbiased MJ Akbar... Have lost Aashutosh long b4....R.I.P :-\ a great journalist... Do ur bit to enhance the quality of politics :)
Added to the set is Ex-bureaucrat NK Singh who got into BJP leaving JDU...He is also a column writer in prominent newspapers like Hindustan :)


23/03
भाजपा में ये हो क्या रहा है??? लौह-पुरुष आडवानी की अनदेखी, सर्वोत्तम विदेश-मंत्रियों में शुमार जसवंत सिंह का टिकट कटना, प्रमोद मुत्तालिक जैसे महिला-विरोधी की पार्टी में एंट्री... कहीं भाजपा के लिए ये कदम आत्मघाती ना साबित हो जाएँ!!!
इन सबके बावजूद भाजपा का कुनबा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है...कल तक धर्मनिरपेक्षता की कसमें खाने वाले पार्टी के धुर विरोधी भी पार्टी का दामन थाम बहती गंगा में हाथ धोने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे!!! ;-)

23/03
ब्रेकिंग न्यूज़!!! हाई-वोल्टेज ड्रामा!!! बीबीसी के हवाले से ख़बर मिली है कि भारतीय जनता पार्टी ने श्रीराम सेना प्रमुख महिला-विरोधी छवि वाले प्रमोद मुत्तालिक को पार्टी से निकाल दिया है!!!
बेचारे मुत्तालिक :-( आज ही आये, आज ही निकाले गए... भाजपा में चंद घंटों के मेहमान :P
भाजपा के लिए- ज़ल्द आये, दुरुस्त आये :P

28/03
Sabir Ali is the new kid on the BJP block. It‘s sad that the party which is most probable to form the govt. is getting criminalised. Sabir is named in numerous cases, Gulshan Kumar murder & Smuggling etc. being some of them.
His induction has raised many a questions & happily enough the questioner is from inside the party.
BJP Vice-Prez Mukhtar Abbas Naqvi has tweeted-
"Terrorist Bhatakal friend join BJP...soon accepting dawood...... "
A sigh of relief that internal democracy is still alive in BJP.

02/04
नफ़रत नही है किसी मज़हब से ,
हर भाषा से प्यार हैँ ..
बुरा लगता हैँ हर वो शख़्स ,
जो देश का गद्दार है।
जय हिन्द।।
सटीक टिप्पणी....क्या आप इससे इत्तेफ़ाक रखते हैं?

03/04
पहली बार (अतिश्योक्ति हो सकती है :P ) शिवसेना ने कुछ creative किया है।
1 अप्रैल के अवसर पर शिवसेना द्वारा लगाये गए पोस्टर्स लाज़वाब थे।
उनपे लिखा था-
For years the congress have fooled you, this April fool them!!! :P
बेशक!!!! ;-)

03/04
स्वप्न देखा था कभी जो आज हर धड़कन में है।
एक नया भारत बनाने का इरादा मन में है।।
हिंदुस्तान को स्वर्ण युग देने वाले दूरदर्शी प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की ये पंक्तियां पिछले चुनाव तक भाजपा के चुनाव प्रचार का अहम हिस्सा हुआ करती थीं। पर लगता है कि 'MODI'fication के इस युग में पार्टी उनको बिसरा चुकी है...

03/04
मुस्लिम वोटों के बिखराव को रोकने के लिए जामा मस्जिद के इमाम बुखारी से मिलीं सोनिया- भाजपा ने कि चुनाव आयोग से की शिकायत। कांग्रेस पर धर्म के नाम पर चुनाव आचार संहिता हनन का आरोप।
मुस्लिम धर्मगुरु याहया बुखारी ने कहा- मुस्लिमों को आज तक सबसे ज़्यादा कमजोर कांग्रेस ने किया।
जो भी हो... "भारत के मज़बूत हाथ, हम सब है एक साथ"....गीत अच्छा है पर शायद इस बार नहीं चलेगा। :P

04/04
यह तो सरासर धर्म तथा राजनीति का intersection है...संविधान सम्मत नहीं!!! -
What the hell !!!! Imam bukhari announced support for congress. Now the question arises is he really a religious leader????

07/04
भाजपा का बहुप्रतीक्षित घोषणापत्र जारी... मुस्लिम सरोकार को भी मिली तरज़ीह! घोषणापत्र निःसंदेह काबिले-तारीफ है पर सरकार बनने की स्थिति में इनका वजूद में आना भी ज़रूरी है। जनता से किये गए वादे मुंगेरीलाल के हसीन सपने बनके नहीं रह जाने चाहिए।


21/04
चुनावी मौसम में बेवकूफ़ाना बयानों से बाज़ नहीं आ रहे हैं नेता....अबकी बार अबू आज़मी ( Not मोदी सरकार! :P )... ज़नाब ने मुंबई में रह रहे यूपी के प्रवासियों से निवेदन किया है कि वे मुंबई में वोट डालने के बाद यूपी लौट वहां भी सपा के लिए वोट करें!!! ख़ैर, पवार साहब को भी तसल्ली हुई होगी कि इस मामले में भी कोई तो उनके साथ है! :P ;-)

22/04
कुछ चुनावी चुटकुले...सोचिये मत, बस मज़े लीजिये :)
# अरविंद केजरीवाल को अब लगता है कि पाँचवी क्लास में चांटा मारने वाले गुप्ता सर भी भाजपा के आदमी थे..!
# केजरीवाल को प्रधानमंत्री बनाने का सपना देखने वाले वो हैं जिन्हें लगता है अल्ताफ राजा को संगीत में उनके योगदान के लिए "भारत रत्न" मिलना चाहिए..!
# हम मैडम सोनिया जी को मंत्रमुग्ध हो कर सुन रहे थे। लेकिन जब मैडम "नर-मादा योजना" पर आई तो हम हड़बड़ा गए। फिर एक कांग्रेसी ने राजीव शुक्ला को फोन लगा के पूछा तो उन्होंने बताया कि मैडम 'नर्मदा योजना' पर बोल रही हैं।
#copied
:-D :) ;-) :P :-) :-* :S

23/04
गिरिराज सिंह के बाद विहिप नेता प्रवीण तोगड़िया का बचकाना बयान।
क्या है इस बयान के पीछे का राज़- ज़्यादातर लोगों का मत है कि ये उनके फासीवादी दृष्टिकोण को उजागर करता है पर एक आशंका यह भी है कि कहीं यह मोदी को पीएम पद तक ना पहुँचने देने की उनकी कोशिश का एक हिस्सा तो नहीं?
तोगड़िया मोदी-विरोध के लिए जाने जाते रहे हैं, उनकी केशुभाई पटेल से निकटता भी इस बात की ताकीद करती है।
बहरहाल, जो भी हो देश और राजनीति के लिए ये बुरा ही है। :-\
मोदी ने ख़ुद को पार्टी का शुभचिंतक कहने का दावा करने वाले लोगों के गैरजिम्मेदाराना बयान पर नाखुशी जाहिर की है. (आंसू घड़ियाली भी हों तो चलेंगे :P :-* )
मोदी का मानना है कि संकीर्ण बयान के जरिए ये लोग विकास एवं सुशासन के मुद्दे से प्रचार अभियान को भटका रहे हैं। पर भाजपा को चाहिए कि गिरिराज और तोगड़िया (मुश्किल होगा :-\ ) पर पार्टी अनुशासनात्मक कारवाई करने की हिम्मत दिखाए।

26/04
ना जाने देश की राजनीति को क्या हो गया है? :-\
कोई भी पार्टी, चाहे वह भाजपा हो या कांग्रेस अपना विज़न बताने के बजाय एक-दुसरे पर कीचड़ उछाल रही हैं। कभी मोदी की पत्नी तो कभी प्रियंका के पति उफ्फ्फ्फ़ लोग अब इन व्यक्तिगत आक्षेपों से, टॉफ़ीयों से ऊब चुके हैं।
मोदी लहर, पता नहीं ये है भी या नहीं, का कारण विरोधी पार्टियों का मोदी-विरोधी प्रचार ही रहा है। जिस चीज़ का जितना विरोध होता है वह उतना ही निखर कर सामने आती है। कांग्रेस को याद रखना चाहिए की 2009 में भाजपा की हार का कारण भाजपा द्वारा किया गया नकारात्मक चुनाव प्रचार था।

26/04
प्रियंका उवाच- "मेरे पति और परिवार को अपमानित किया जा रहा है। वो जितना अपमानित करेंगे हम उतना मजबूत होंगे।"
अब तो मोदी की मजबूती का राज़ आपकी समझ में आ गया होगा? :P :-*

16/05
Modi Wave confirmed, NDA on its way to make a stable govt.

BJP garners majority on its own making it directly reponsible 4 nythng wrong hpng out there....Historical mandate, Unputdownable government & Great responsibility!!!
Hoping 4 an all-inclusive, progressive govt.
Congo Narendra Modi!!!
Chap, u played it tramendously!!!
#IndiaDecides2014

BJP sitting MP Radhamohan Singh wins by a large margin of about 1.5 lacs frm my hometown seat...Congo
The chief obstruction in the development of Motihari was that we chose an MP from the party other than that in power in center...In vajpayee govt., v had Akhilesh singh of RJD & in UPA govt v had BJP in our city....Looking forward to Radhamohan singh for opening central university soon...

Disappointing...BJP sitting MP & its National spokesperson Syed Shahnawaz Hussain loses Bhagalpur by a small margin of 2204 votes...He could have got a good ministry & was also d best bet 4 Bihar CM...He was obviously harmed by the statements of none other than Giriraj singh....


17/05
BrEaKiNg NeWs---- Nitish Kumar resigns from Bihar CM post...heading Bihar to assembly elections!!!****ये तूने क्या किया**** Emotional Daanw. The resignation came after Ramwilas Paswan's comment
If BJP has to win the assembly elections, it must put up a strong face like Syed Shahnawaz Hussain / Ravishankar Prasad/ Rajiv Pratap Rudi...... Those in State like Sushil Kumar Modi or Ashwini Chaubey are of no work.....
RJD & congress would be equally delighted by the resignation but JDU can get sympathy votes to form the govt. again despite of great loss in Parliamentary elections ( Shahid Iqbal....U hve lost d bet.....18 HaHa....I knew it....Only 2 :P)

JDU looking forward to embracing RJD!!!
Nitish & Lalu can come on the same floor to beat Modi!!!
Masterstroke to weaken Bihar BJP...Tomorrow Nitish ji is gng to get the CM chair again after all this drama but the state can have re-elections soon!!!


19/05

जीतन राम माँझी होंगे बिहार के नये मुख्यमंत्री। नीतीशो को भाया सोनिया का रिमोट‍ कंट्रोल स्टाइल...अभी‍ अभी रिमोट मॉडल फेलिआया है तबो ना बुझाया मरदे....जाइये।
भले बटन तीरवा के चुनउआ में लोग नकार दिया, लेकिन इहाँ त नीतीश जी एगो कएगो शिकार करे के ताक में हैं। शरद बाबू के इ तीरवा बड़ा कस के लगा है...बेचारे पस्त पड़ल हैं। नीतीश जी कहीं अइसन त ना कि सीएम होने के नाते मोदी जी से हाथ मिलावे के पड़ता एही लाजे एतना बड़ त्याग किए हैं। — खिन्न महसूस कर रहा है.

26/05

NaMo swears in as PM. Motihari MP Radha Mohan Singh swears in as cabinet minister, may get agriculture ministry!!!
High time 4 celebration, MOTIHARIans....
#MyPMNaMo #ModiMinistry

Direct conversation with our newly appointed PM... www.pmindia.nic.in/feedback.php?ln=hindi


आकाश कुमार  जीवन मैग के प्रमुख संपादक हैं. आप जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नयी दिल्ली में बारहवीं के छात्र हैं तथा मोतिहारी, बिहार से ताल्लुक रखते हैं.   फेसबुक लिंक

2 comments :

Please Share your views about JeevanMag.com

A series of skype group conversations beetween students from India & Pakistan

A series of skype group conversations beetween students from India & Pakistan
Proudly sponsored by JeevanMag.com
 
Copyright © 2016 Jeevan Mag
Editor-in-chief Akash Kumar Executive Editor Nandlal Mishra Associate Editor AbuZaid Ansari Publisher Blue Thunder Student AssociationShared by WpCoderX
Blogger Widgets